होडल अनाज मण्डी मैं नहीं हो रही धान की खरीद किसानो ने मार्किट कमेटी अधिकारी व राइस मिलरो पर लगाए गंभीर आरोप
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | की अनाज मंडी में नहीं हो रही है धान की खरीद किसान हो रहे हैं परेशान किसानों ने आरोप लगाया है कि राइस मिलर और मार्केट कमेटी के मिली भगत के कारण नहीं हो रही है धान की खरीद राइस मिलर ओने पौने मे खरीद रहे है किसान का सोना किसानो ने कहा की मोशचर के नाम पर प्राइवेट मिलर सरकारी रेट से करीब 500 रूपए सस्ता धान खरीद रहे है और मंडी मैं किसानों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है
होडल अनाज मण्डी मैं नहीं हो रही है किसानो के पीला सोना की खरीद चार दिन से किसान अपने पीला सोना धान को लेकर पड़ा हुआ है हरियाणा मैं तीसरी बार सरकार बन गई है और बीजेपी सरकार ने हरियाणा मैं सभी मंडियो को आदेश भी दे चुके है की किसानो का एक एक दाना खरीदा जाएगा लेकिन होडल अनाज मण्डी के अधिकारी और राइस मिलर ही सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाने माओ कोई कसर नहीं छोड़ रहे है होडल अनाज मण्डी मैं अपनी फसल को लेकर 5 दिनों से पड़ा हुआ हैअभी तक केवल दिखावे के तोर पर 90 किवंटल ही सरकारी खरीद की गई है इसके बाद किसानो को मोशचर के नाम पर किसानो की खरीद बंद कर दी गई इस मामले मैं जब राइस मिलर प्रधान नरेश ने बताया की धान मे मोशचर ज़्यदा है इस लिए राइस मिलर खरीद नहीं कर रहे है
वही किसानो ने मार्किट कमेटी और मिलरो पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा की राइस मिलर धान की ढेरियो मैं मोशचर बता कर पंखा भी लगवा रहे है किसानो ने कहा की सरकारी रेट 2320 का रेट है लेकिन राइस मिलर उसके बाद भी धान मैं नमी ज्यादा बता कर सरकारी रेट से करीब 500 कम मैं खरीद रहे है तब मोशचर कहा चला जाता है किसानो ने कहा की बीजेपी सरकार को बदनाम करने मैं लगे है अधिकारी और मिलर किसानो ने सरकार से मांग की है की होडल अनाज मण्डी मैं सरकारी रेट मैं धान की खरीद कराई जाए
वही जब इस मामले मैं मार्किट कमेटी सेकटरी से बात की तो उन्होंने कहा की सरकार के अकॉडिंग ही खरीद की जा रही है और बताया की अभी तक 90 किवंटल सरकारी खरीद हुई है और प्राइवेट एक लाख सतरह हजार किवंटल खरीद हो गई है