झाड़ली में पाबूजी महाराज का मेला व रागनी कंपटीशन 2 कोे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव झाड़ली में आगामी 2 सितम्बर को पाबूजी महाराज के मेले व रागनी कंपटीशन से जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में सुरेश वशिष्ठ ने बताया कि मेले मेले के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव व विशिष्ठ अतिथ के रूप में समाजसेवी डाॅ लालचंद जोशी उपस्थित रहेगें। अतिथि के रूप में डाॅ रवि शर्मा, बुद्धि प्रकाश शर्मा, सुरेश कुमार, अजमेर सिंह दांगी, अतर लाल, बलवान फौजी शिरकत करेगें। मेले में दूर-दराज से आए श्रधालु हिस्सा लेगें। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को रात्री सवा नो बजे आयोजित होने वाले रागनी कंपटीशन में कलाकार जयदीप, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र, रजनी शर्मा, राकेश कुमार, रितिक शर्मा, पूनम व तनु चौधरी श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।