गुरू गोबिन्द सिंह जी के जन्मदिवस पर निवर्तमान पार्षद जसवन्त सिंह ने बांटा प्रसाद
 
                City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। गुरू गोबिन्द सिंह जी ने हमेशा शांति व भाईचारे की अलख जगाई जो आज भी समाज में विद्यमान है यह बात निर्वतमान पार्षद सरदार जसवन्त सिंह ने सिखों के दसवेें  गुरू गोबिन्द सिंह जी के जन्मदिवस पर फ्रूट गार्डन एनएच-5 में ब्रेड-पकोड़े का प्रसाद वितरित करने के दौरान उपस्थित श्रृद्वालुओं से कही। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद सरदार जसवन्त सिंह ने कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह ने हमेशा मर्यादित तथा शुभ आचरण करने,देश से प्रेम करने व दीन दुखियों की सहायता करने की सीख दी थी।  आज के समय में गुरू गोबिन्द सिंह का जीवन हमारे लिए बेहद प्रांसगिक है और आज उनकी शिक्षाएं हमारे जीवन को एक आर्दश मार्ग पर ले जाने में अति सहायक साबित हो सकती है। इस मौके पर सुनील अभी, साहिल भांबरा, सुमित अभी,रणजीत सिंह, आरके मलिक, बिंटू मनचंदा, राजकुमार, हनी, दलजीत सिंह, शैंकी, राणा व अक्षय मनचंदा उपस्थित थे।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        