निवर्तमान पार्षद दीपक यादव ने वार्ड 42 से भरा नामांकन
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0077.jpg)
पिछले कार्यकाल में सबसे युवा पार्षद रहे हैं दीपक यादव
City24news/संजय शर्मा
बल्लभगढ़। नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 फरवरी मंगलवार को शुरु हो चुकी है। नामांकन के पहले ही दिन राव रामकुमार के छोटे बेटे पवन यादव वार्ड 40 और उनकी पुत्रवधु रश्मि यादव ने वार्ड 43 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैं पार्षद पद के चुनाव के लिए नामांकन किया था। हिन्दी दैनिक समाचार गेट के संवाददाता ने जब दीपक यादव से 4 दिन बाद नामांकन भरने का कारण पूछा तो उन्होनें बताया कि वार्डबंदी होने के कारण राव परिवार के हजारों समर्थकों का वोट बैंक वार्ड 42 में आ गया है एवं उनके आग्रह एवं आश्वासन पर ही पूर्व पार्षद दीपक यादव को वार्ड 42 से आज नामांकन भरना पड़ा। इस अवसर पर उंम्मीदवारों को आशीवार्द देने के लिए दोनों वार्ड के समाजसेवियों के अलावा पूर्व पार्षद राव रामकुमार, तेजपाल सरपंच, सुशील यादव, घुट्टू उर्फ विनय, नीतू पंजाबी एवं राजकुमार आदि मौजूद रहे। नामांकन बलभगढ़ मैं बीडीपीओ कार्यालय में लिए गए।
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/images-9.jpeg)
जानकारी के लिए बता दें की पार्षद पद के लिए नामांकन 17 फरवरी तक लिए जाएंगे। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
कांग्रेस की बैलेट पेपर से वोटिंग की याचिका खारिज कर दी गयी है। मेयर पद के सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 10वीं, महिला, एससी महिला एवं अनुसूचित जाति के पुरुष के लिए आठवीं कक्षा पास होना जरूरी है। नगर निगम के पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति के लिए 8वीं और अनुसूचित जाति की महिला के लिए पांचवीं पास होना जरूरी है। मेयर पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 10 हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी और महिला के लिए 5 हजार रुपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर निगम में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 3 हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी और महिला के लिए 1500 रुपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर निगम मेयर पद के चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 30 लाख रुपये, पार्षद पद के लिए 7 लाख 50 हजार रुपये तय की गई है।
राव रामकुमार हमारा परिवार सैकड़ो सालों से जनता की सेवा करता आया है: राव रामकुमार
पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने बताया कि दीपक यादव ने अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया। दीपक ने निस्वार्थ भावना से सबके काम किए हैं। मुझे पूरा विश्वास है और जनता जनार्दन सब जानती है दीपक को फिर से लोगों की सेवा करने का मौका हमें मिलेगा। हमें उम्मीद है कि नगर निगम के चुनाव में दीपक यादव को जीत मिलेगी। 2010 से अब तक निरन्तर हमारा परिवार पद के साथ जनता की सेवा में लगा हुआ है, और बिना पद की बात करें तो हमारा परिवार हमारे बुजुर्ग, हमारे दादा, हमारे पड दादा सैकड़ो सालों से बल्लभगढ़ की जनता की सेवा करते आए हैं और उसी के प्रतिफल जनता हमें 2 मार्च को अपना आशीर्वाद देगी, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।
मैं नहीं वार्ड 42 की जनता लडेगी यह चुनाव: दीपक यादव
पूर्व पार्षद दीपक यादव ने बताया कि आज शुक्रवार का दिन है, सभी देवतुल्य बुजुर्गों और जनता से आशीर्वाद लेकर वार्ड नंबर 42 से नामांकन भरने आया हूं। जिस तरीके से दोनों वार्डों में राव रामकुमार जी को 2010 में क्षेत्र की जनता ने निर्दलीय पार्षद की जिम्मेदारी दी थी तब यह अकेले इस तरह के पार्षद थे जिन्होंने अपने खर्च से कार्य कराने का काम किया और जब उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए 2017 में इसी जनता ने मुझे सबसे युवा पार्षद होने का गौरव देकर सदन में भेजने का कार्य किया था तो मैंने भी सड़क से लेकर सदन तक उनकी आवाज उठाने का कार्य किया। यह इलेक्शन मैं नहीं वार्ड 42 की जनता लड़ रही है।