जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल के 35 स्टूडेंट्स ने की परीक्षा पास 

0

City24news@हेमलता

पलवल | जनवरी में आयोजित सैनिक स्कूल परीक्षा में पलवल स्थित जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल के कुल 50 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। वीरवार को घोषित परीक्षा परिणाम में कुल 35 स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण करके स्कूल का नाम रोशन किया है। जिसमें कक्षा 8वीं से 16 व कक्षा 5वीं से 19 छात्रों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। कक्षा 8वीं से भविष्य ने 400  में से 310 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम, वृष्टि ने 400 में से 284 अंक प्राप्त करके द्वितीय व यंशिका व कनिश ने 400 में से 268 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा कक्षा 8वीं से  त्रिपति, अमृता, हर्षित, भावना, चिराग, छाया, सिया, प्रियांशु, निशांत, अभय, तनिशा, लव ने भी सैनिक स्कूल परीक्षा को पास करके स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। कक्षा 5वी से निशांत ने 300 में से 229 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम, कायना ने 300 में से 182 अंक प्राप्त करके द्वितीय, व यश से 300 में से 175 अंक प्राप्त के स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा कक्षा 5वीं से टिंकू, साहिल, तनुष, आरुष, दीक्षा, प्रणव, पायल, मीनाक्षी, रिया, चंचल, प्रिंस, लक्षय, शौर्य, युवराज, पारस, भूवेश ने भी सैनिक स्कूल परीक्षा को पास किया है। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों को मेडल व फूल माला पहनाकर बच्चों  को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ स्कूल्स के एमडी एडवोकेट वीरेंद्र गहलौत ने उपस्थित होकर इस उपलब्धि पर सभी छात्रों व अध्यापकों को सम्मानित किया। स्कूल के डायरेक्टर बलजीत गहलौत ने सभी छात्रों को उपहार व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। सभी सैनिक स्कूल के बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापकों को श्री राम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। जिनमें गणित के अध्यापक राजेश शर्मा, सपना चावला, अंजु कौशिक, वर्षा, भावना, पूजा चौधरी, मधु सहरावत आदि को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन बीरपाल गहलौत, प्रधानाचार्या रचना चौहान, रणजीत गहलौत, सुशील वर्मा , देवेंद्र सिंह, अनुभव गुप्ता ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *