प्रॉपर्टी आईडी की 12 शिकायतों में से 5 शिकायतों का मौके पर निपटारा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशानुसार बल्लभगढ़ जॉन में आमजन की समस्याओं एवं प्रॉपर्टी आईडी संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए साप्ताहिक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आज कुल 12 नागरिकों ने अपनी शिकात दर्ज कराई जिसमें से 5 शिकायतों को मौके पर निपटाया गए जबकि अन्य शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन के लिए भेजा गया है।
बल्लभगढ़ जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आज क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी दीपा पब्बी ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निपटाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि साप्ताहिक कैंप के अलावा नागरिक किसी भी कार्य दिवस के दौरान अपनी समस्या निगम कार्यालय में आकर दर्ज करा सकते हैं।
नगर निगम द्वारा प्रत्येक जॉन में नियमित रूप से ऐसे कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजन की समस्याएं सुनी जाएंगी।
कल ग्रेटर फरीदाबाद की शिकायतें चंदावली जॉन कार्यालय में सुनी जाएंगी।
कैंप लगाने का उद्देश्य प्रॉपर्टी आईडी प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाना है। साथ ही आम नागरिक नगर निगम कार्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य व शिकायत के समाधान हेतु कैंप में पहुंच सकते हैं, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित निवारण किया जा सके।
