स्वछता रैकिंग में अव्वल हो अपना कनीना    

0

Oplus_131106

सीवरेज व नालों की सफाई सहित स्वच्छ एवं हराभरा कनीना बनाने की उठ रही मांग
मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को दिया प्रशिक्षण

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । आगामी 2 मार्च को होने वाले कनीना नगरालिका चुनाव में मतदाताओं द्वारा चेयरमैन के प्रत्याशियों से कनीना को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने की मांग उठाई जाने लगी है। फिलहाल साफ-सफाई तथा गंदे पानी की निकासी के लिए आमजन तरस रहा है। जिसे लेकर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीद्वारों से साफ-सफाई की दरखास्त कर रहे हैं। भौगौलिक स्थित के मुताबिक कनीना के निचले क्षेत्र में बने जोहड ओवरफ्लो होने तथा निकासी का गंदा पानी सडकों पर आने से नागरिकों का गुजरना दुश्वार हो जाता है। गंदा पानी जमा होने से पनपने वाले विषाणुओं से नागरिक विभिन्न रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं। उनकी ओर से नगरपालिका प्रशासन को शिकायत देकर अवगत भी कराया गया है। लेकिन स्थाई समाधान नहीं हो सका है। प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से आवारा गोवंश को गोशाला में भेजे जाने की अनेकों बार घोषणा करने के बावजूद आवारा गोवंश सडकों पर घूम रहा है जिनसे सडक हादसों का अंदेशा बना रहता है। बाबा लेखराम बाग के समीप बने जोहड व नाली ओवरफ्लो होने से गंदा पानी बह रहा है। कालर वाली जोहड के समीप सभी रास्तों पर पानी जमा होता है। बरसात के समय पैदल निकलना खतरे से खली नहीं होता। प्रबुध नागरिकों डाॅ रविंद्र कौशिक, कंवर सैन वशिष्ठ, रेखा देवी, जितेंद्र शास्त्री, विक्रम सिंह, मुकेश कुमार ने प्रत्याशियों से गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है। चुनाव के बाद नव निर्वाचित नपा चेयरमैन से समस्या के समाधान की उम्मीद है।  
चेयरमैन पद के लिए 7 महिलाएं चुनाव मैदान में

आगामी 2 मार्च रविवार को होने वाले नगरपालिका कनीना के चुनाव को लेकर चेयरमैन पद के लिए 7 महिला उम्मीद्वार चुनाव मैदान में हैं जिनमें सुमन देवी, रिंपी कुमारी, सरिता सिंह, कुसुमलता, संतोष देवी, सबिता देवी व सुमन शामिल हैं जिनमें मुकाबला माना जा रहा है। इनके अलावा 14 वार्डों से 41 मेंबर प्रत्याशी जोर अजमाइश कर रहे हैं। वार्ड नम्बर एक,दो,आठ, 11 व 14 वार्डों में दो-दो प्रत्याशी रहने से उनमें सीधा मुकाबला माना जा रहा है।
चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि 2 मार्च को सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। जिसमें सभी 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता चेयरमैन तथा वार्ड पार्षदों का चयन करेगें। उन्होंने बताया कि 12 तारीख को सुबह आठ बजे से कडी सुरक्षा के बीच राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में मतगणना की जायेगी।
पोलिंग पार्टियों को दिया प्रशिक्षण
कनीना में दो मार्च को होने वाले नपा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को  राजकीय महाविद्यालय नारनौल के सभागार में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अटेली के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार संजीव नागर ने की। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। पोलिंग पार्टियों को मतदान के दौरान आने वाली चुनौतियों का समझदारी से निष्पक्ष समाधान करने व ईवीएम का सही उपयोग करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। डॉ आरपी सिंह ने चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम संचालन, मतदाता सत्यापन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *