एसडीएम स्कूल छितरोली में आयोजित अभिविन्यास
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडीएम स्कूल छिथरोली में अभिभावक अभिविन्यास समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिला अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा दांगी के नेतृत्व में महिलाओं ने खेलकूद प्रतियोगतिा में हिस्सा लिया। रस्सी कूद, गोला फेंक, बैलून, संगीत कुर्सी चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगतिा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने मां की गरिमा को प्रस्तुत कर माताओ द्वारा सम्मानित किया। विद्यालय में महिला अभिभावकों की खेल प्रतियोगिता भी करवाई गई। रस्सी कूद प्रतियोगिता में सुदेश प्रथम व सुषमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक प्रतियोगिता में प्रमिला ने प्रथम व रेनु ने द्वितीय, गुब्बारा प्रतियोगिता मे कविता ने प्रथम तथा संगीत कुर्सी प्रतियोगिता में पूनम ने स्थान प्राप्त किया। इस समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुकी एडवोकेट अंकिता थी तथा अध्यक्षता एडवोकेट रीना यादव ने की। उन्होंने अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से उन्नति के द्वार खुलते हैं। संस्था के अध्यक्ष अजमेर सिंह दांगी ने कहा कि माताओं की छात्र-छात्राओं के विकास में अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा महाराणा प्रताप को छत्रपति की उपाधि दिलाने वाली उनकी मां जयवंता बाई थी। इस मौके पर मंजू, बबली, प्रमिला, सतपाल, परमजीत, रमेश कौशिक, व प्रवीण कुमार हाजिर थे।