महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा अभियान” एवं “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, तिगांव में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई तथा “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इन दोनों कार्यक्रमों का आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशन में महाविद्यालय की राष्टीय सेवा योजना की इकाई प्रथम एवं द्वितीय के द्वारा संपन्न कराया गयाl हर घर तिरंगा रैली की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर वशिष्ठ जी एव तिगांव के सरपंच श्री विक्रम प्रताप नागर ने की । इस रैली में महाविद्यालय के स्टाफ एवं समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया। तिरंगा रैली कॉलेज से शुरू होकर तिगांव बस स्टैंड तक गई l
मेगा ट्री प्लांटेशन योजना के तहत राष्ट्रीय सेवा इकाई प्रथम एवं द्वितीय के द्वारा एक और कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन प्राचार्य के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसकी मुख्य अतिथि गांव के विधायक राजेश नागर जी की माता श्रीमती ओमवती नगर थी । इस अवसर प्रति गांव के सरपंच श्री विक्रम प्रताप नागर एवं गांव के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम के तहत सभी ने एक पेड़ मां के नाम रोपित किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाई के इंचार्ज श्री योगेश कुमार व श्रीमती पारुल ने प्राचार्य चंद्रशेखर वशिष्ठ जी एवं समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया