टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | भारत सरकार की वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत मुहिम को सफल बनाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी नूंह के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा एवं सचिव देवेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग नंूह के सहयोग से एक दिवसीय मुफ्त टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जाटव भवन, जटिया मोहल्ला, नंूह में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह के चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र ने किया। उन्होंने टीबी एवं अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि इन बीमारियों से बचने के लिए जागरुकता जरूरी है और रेडक्रॉस सोसायटी नूंह समय-समय पर इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करती है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी रैडक्रॉस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। उन्होंने बताया कि किसी भी जन सामान्य को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, तेज बुखार आदि लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचकर बलगम मुफ्त जांच कराएं ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
इस शिविर में 189 असहाय एवं गरीब परिवारों के सदस्यों ने टीबी जांच, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एचआईवी, हीमोग्लोबिन तथा जोड़ों की जांच इत्यादि मुफ्त करवाई। इस अवसर पर शिविर में पहुंचने वाले सभी लाभार्थियों को दवाइयां वितरित की गई। उन्होंने रेडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानवहित में कार्य करना अपने आप में बहुत ही सकून की बात है। रैडक्रॉस मानवहित में कार्य करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि रेडक्रॉस का उद्देश्य स्वास्थ्य-सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है। इस शिविर के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुनीता जैन, डॉ. मोहम्मद नजीम चिकित्सा अधिकारी, लैब टेक्नीशियन तस्लीम, तौफिक अहमद, आबिद खान, मंजीत नर्सिंग, शहनाज बानो एएनएम, फार्मेसिस्ट एनडी तालीम, इम्तियाज, स्टाफ नर्स ज्योति कुमारी, स्वास्थ्य विभाग से मीना कुमारी काउंसलर, सहायक राजेश शर्मा, नरेश डागर, आरिफ काउंसलर, रौनक अली, वसीम आदि का सहयोग रहा।