संगीतमय सुंदरकांड पाठ व संकीर्तन का आयोजन

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | बल्लबगढ़ स्थित महावीर कॉलोनी में संगीतमय विशाल सुंदरकांड पाठ व संकीर्तन का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सभी लोगों ने नाच कूद कर धूमधाम से किया। जिसमें मुख्य यजमान प्रदीप गुप्ता,सपना,गुप्ता वरुण गुप्ता,स्वाति गुप्ता रहे।
मुख्य यजमान प्रदीप गुप्ता ने बताया की सुंदरकांड का पाठ श्री मानव सेवा सत्संग समिति बल्लबगढ़ द्वारा किया गया जिसमें समिति के मुख्य सदस्य सतना रामानुज दास, रामदास भैया,गुलाब जैन,निशा गर्ग, मंजू जैन व समिति के अन्य 10 लोगों के द्वारा संपूर्ण किया गया।सतना रामानुज दास जी ने बताया कि समिति यह सुंदरकांड पाठ की सेवा प्रत्येक रविवार को बिल्कुल निशुल्क अलग-अलग जगह पर जाकर देती हैं।
पाठ करने वाले समिति के सभी सदस्यों का अपना-अपना बिजनेस है व सभी हर प्रकार से संपूर्ण है,इसलिए यह पाठ की सेवा सिर्फ रविवार को करते हैं। पिछले 25 सालों से समिति का उद्देश्य श्री ठाकुर जी का समाज में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना व लोगों को भक्ति भाव के लिए प्रेरित करना है,16 मार्च 2025 को समिति द्वारा 1008 पाठ पूरे किए जा चुके हैं।
सुंदरकांड पाठ व संकीर्तन में आए हुए महावीर कॉलोनी के निवासी व अन्य सभी भक्तों को आरती के पश्चात छप्पन भोग व लड्डू का भोग प्रसाद वितरित किया गया।