श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट महावीर मंदिर के स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) श्री महावीर मंदिर (प्राचीन हनुमान मंदिर) महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान),स्पेशल एचीवर्स की चेयरपर्सन कुमारी माधवी हंस,सतपाल चौधरी,अनिल गुप्ता सचिव,अनिल वर्मा ,धर्मवीर चौधरी,धीरज वधवा,टीटू मटके वाला,सुनील शर्मा,केडी शर्मा,किशन शर्मा,चरणसिंह सैनी,योगेश चावला,पंडित शिवराम शर्मा,प्रेमवीर सिंह,विनोद कुमार,रमेश चौधरी,पिन्टू सैनी,सुरेन्द्र सैनी, योगेश चावला,बिशन नागपाल,पंडित सत्यम शास्त्री जी व समस्त महिला मंडल गुरुद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद सभी ने मिलकर हवन किया। इसके उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर टेकचन्द नन्द्राजाग(टोनी पहलवान),अनिल गुप्ता व केडी शर्मा ने कहा कि हर वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते है। बजरंगबली के इस मंदिर की मान्यता है कि सच्चे दिल से यहां जो भी मांगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। उन्होनें कहा कि इस दिन को यादगर बनाने के एक बस हरिद्वार जा रही है जहां भक्त गंगा में डुबकी लगाकर स्नान करेगें। उन्होनें इस विशेष आायोजन को सफल बनाने के लिए सभी भक्तों का दिल से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्पेशल एचीवर्स की चेयरपर्सन कुमारी माधवी हंस ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढता है। ईश्वर ने महान कार्य करने के लिए मानव का सृजन किया है। इसलिए कमजोर,बुजदिल नहीं ब्लकि भय रहित होकर समर्पन भावना से कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *