जिला केसरी व राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा तथा कुमार व केसरी दंगल का आयोजन : डीसी धीरेंद्र खड़गटा

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता, जिला कुमार व केसरी दंगल 24 जून तक पुलिस लाईन नूंह में होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता व केसरी दंगल ( पुरुष व महिला) जिला कैथल में 28 जून से 30 जून तक आयोजित की जानी है।

   डीसी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगता में जो पहलवान विजेता होंगे, वे राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, कुमार एवं केसरी दंगल में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में राज्य में स्थापित विभागीय प्रशिक्षकों के कुश्ती केंद्रों, निजी कुश्ती प्रशिक्षण केंद्रों, शिक्षण संस्थाओं तथा कर्मचारी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इस वर्ष पुरुष वर्ग हेतु फ्री स्टाईल व ग्रीको रोमन में अंडर-17, जूनियर व सीनियर श्रेणी में कुल 60 वजनों में निर्धारित आयु वर्ग व बेट कैटेगिरी के अनुसार करवाई जाएगी। जबकि पुरुष वर्ग में जिला कुमार (फ्री स्टाईल तथा ग्रीको रोमन) में 74 किलोग्राम भार तक तथा जिला केसरी हेतु 74 किलोग्राम भार से ऊपर के पहलवान भाग लेंगे। महिला वर्ग में जिला कुमारी (फ्री स्टाईल) में 62 किलोग्राम भार तक तथा जिला केसरी हेतु 62 किलोग्राम से ऊपर वजन के पहलवान भाग लेंगे। महिला, पुरुष वर्ग में जिला कुमार, जिला केसरी में प्रथम व द्वितीय पहलवान को ही ट्राफी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *