वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व अधिकारों को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन।

– गांव आटा में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।
– हमारे संस्कारों की पहचान है वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना : नेहा गुप्ता ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) नूंह, न्यू गुरुकुल एजुकेशन सोसाइटी एवं वे टू लिव संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गांव आटा में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, उनके कल्याण से जुड़ी सरकारी योजनाओं तथा समाज में उनके सम्मान और सहयोग के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम, नेहा गुप्ता ने शिरकत की। गाँव के सरपंच करतार सिंह और संस्था के निदेशक दिनेश खटाना ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अपने संबोधन में सीजेएम नेहा गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, विधिक प्रावधानों तथा सामाजिक दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारे संस्कारों की पहचान भी है।”
न्यू गुरुकुल एजुकेशन सोसाइटी के निदेशक दिनेश खटाना ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और सहयोग की शपथ दिलाई गई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों का संरक्षण करने और उन्हें हरसंभव सहयोग देने का वचन लिया। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वरिष्ठ नागरिकों के हित एवं कल्याण के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर सरपंच करतार सिंह, संस्था से विकास राज राय, संजय कुमार, दीपक कुमार, पिंकी, ममता, पूजा, सविता, परवीन, चंदा, शिवम, सौरव, योगेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।