एक कदम स्वावलंबन की और कार्यक्रम का आयोजन

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सेवा भारती पश्चिम महानगर द्वारा संत कबीर गीता विद्या मंदिर स्कूल मुजेसर के प्रांगण में एक कदम स्वावलंबन की और कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पुनीता हसीजा व विशिष्ट अतिथि सुश्री माधवी उपस्थित थी। इस मौके पर डॉ. पुनीता हसीजा ने महिलाओं से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य को लेकर के मैमोग्राफी को लेकर के तथा महिलाओं के और किसी भी प्रकार की तकलीफ के विषय को लेकर के उन्होंने बहुत अच्छी जानकारी भी महिलाओं को दी। इसके साथ-साथ माधवी राघवन जी का सानिध्य मिला और उन्होंने शिक्षिकाओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने और कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। उन्होनें थैलों को बनाने के लिए कुछ धनराशि भी देकर महिलाओं को पुरुस्कृत भी किया। इस मौके पर प्रांत सह सचिव संजय त्यागी, प्रांत स्वावलंबन आत्म प्रकाश सेतिया, प्रांत से कोषाध्यक्ष शिव कुमार कटारिया, एक कदम स्वावलंबन की ओर से मनोज जेटली,विभाग प्रकल्प प्रमुख भुवनेश शर्मा, सचिव हरि ओम,दिनेश, राकेश,राजकुमार जिंदल , करण सिंह,गौरी शंकर,धर्मपाल कुकरेजा, मुकेश आहुजा, राजीव गांधी मुख्य रूप से मौजूद थे। मंच संचालन श्रीमती नेहा त्रिपाठी जी ने किया। गीता गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर महिलाओं का थैले बनवाने में विशेष सहयोग किया तथा सभी केदो की शिक्षिकाएं एवं अपने साथ लेकर के आई बच्चियों को भी इस कार्यक्रम में वे लाई