उपभोक्ताओं की सुविधाओं को लेकर बैंक प्रबंधन व ग्राहक बैठक का आयोजन

-साइबर फ्राॅड से बचने के लिए ग्राहक बरतें सावधानी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नारनौल शाखा में मासिक ग्राहक सेवा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक रामनिवास नरवाल ने की। बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त मुनि उपस्थित रहे। बैंक प्रबंधक ने वहां उपस्थित ग्राहकों को बैंकिंग की ओनलाईन व आफलाइन सेवाओं के बारे में जानकाी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों व पेंशनर्स की सुविधा के लिए एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व मोबाइल संदेश अलर्ट की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके माध्यम से ग्राहकों को बैंक में होने वाले कैश के बारे में जानकारी रहती है। उन्होंने साइबर जालसाजों से बचकर रहने को कहा। हैकर्स बैंक उपभोक्ताओं को झांसे में देकर खाते से जुडी जानकारी, ओटीपी व एम पिन आदि पूछ लेते हैं ओर उनके खाते को साफ कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारी कभी इस प्रकार की जानकारी ग्राहकों से नही लेते। पूर्व सैनिकों ने बैंक के कर्मचारियों के ग्राहकों की संतुष्टि करने जैसे कार्यो की सराहना की करते हुए खुशी जाहिर की। हेमंत मुनि ने कहा कि प्रत्येक बैक शाखा में ग्राहकों के साथ ऐसी बैठकें होनी चाहिएं। इस मौके पर सचिन कुमार, करण सिंह, बालकिशन, मोनू सैनी, कृष्ण सिंह, जोगेंद्र सिंह उपस्थित थे।
कनीना-बैक परिसर में आयोजित बैठक में हिस्सा लेते बैंक कर्मचारी व ग्राहक।