हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन

City24news/सुमित गोयल
बल्लबगढ़ | श्री राधे योग ग्रुप द्वारा सिटी पार्क बल्लभगढ़ में हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल 2025 को भव्य सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन किया रहा है। प्रातः 5:00 बजे से सुन्दरकांड व भजन प्रातः 9 बजे से भंडारे का वितरण किया जाएगा। संस्था की तरफ से सभी धर्म प्रेमियों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और इस धार्मिक आयोजन में भाग ले।