नगीना में श्री शिव मंदिर सैनी समाज पर भंडारा का आयोजन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना में श्री शिव मंदिर सैनी समाज मोहल्ला नगीना में कांवड़ियों की मंगल तीर्थयात्रा के मंगलमय तरीके से संपूर्ण होने के उपलक्ष में मंदिर जी के परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति सैनी समाज बाईसी के अध्यक्ष महावीर सैनी, सैनी समाज बाईसी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सैनी व सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन नगीना ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की मंदिर जी में प्रातः काल देश व विश्व में सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, उत्थान,जनकल्याण व धार्मिक प्रभावना की वृद्धि के लिए मंत्रोच्चारणों व विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। उसके पश्चात विशाल भंडार का आयोजन किया गया। जिसमें 36 बिरादरी के व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण कर आपसी सद्भावना व भाईचारे का परिचय दिया । मातृशक्ति ने दोपहर में भजन कीर्तन का आयोजन कर महादेव की महिमा का गुणगान किया। सायंकालीन सभा के कार्यक्रम में महादेव की वाद्य यंत्रों की सहायता से विधिपूर्वक आरती की गई। रात्रि कालीन सभा में पारंपारिक व आधुनिक वाद्य यंत्रों की सहायता से भजन कीर्तन का आयोजन कर भगवान भोलेनाथ की अपरंपार महिमा का गुणगान किया।जिसमें संगीतकार व भजनकारों ने भक्तिरस से ओतप्रोत भजनामृत से उपस्थित जनसमूह को भक्तिसागर में डुबो दिया।

 इस अवसर पर पूर्व बैंक मैनेजर मुबीन गोरवल, नोबत सैनी, नेतराम सैनी, भीम सैनी,यादराम सैनी, गोविंदा दुबे,संदीप सैनी,मोनू शर्मा,लोकेश गोयल,नरेश आर्य,कमल शर्मा,तेजसिंह, हुकम सैनी,इन्दर सैनी, ,प्यारे सैनी, कनिष्ठ अभियंता रविकुमार, किरोड़ीमल सैनी, रामसिंह, रेशम सैनी,वीणा सैनी,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *