कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम” कार्यशाला का आयोजन

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ | अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में दिनांक 21 मार्च 2025 को आंतरिक शिकायत समिति के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय प्रधान देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में किया गया। परिसर में सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल को बढ़ावा देने के लिए “कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम ” (POSH) अधिनियम, 2013 पर ध्यान केंद्रित करते हुए POSH जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य संकाय और कर्मचारियों को उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों और उच्च शिक्षा संस्थान में यौन उत्पीड़न से निपटने के तंत्र के बारे में शिक्षित करना था। प्राचार्य जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य POSH अधिनियम के प्रावधानों और शैक्षणिक संस्थानों में इसकी प्रयोज्यता के बारे में जागरूकता बढ़ाना, शिकायतों से निपटने में आंतरिक शिकायत समिति (ICC) की भूमिका पर प्रकाश डालना और एक सुरक्षित, समावेशी और लिंग-संवेदनशील परिसर वातावरण के निर्माण को प्रोत्साहित करना था।
कार्यशाला का समापन आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्षा डॉ. शोभना गोयल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यशाला को सफल बनाने में आंतरिक शिकायत समिति के सदस्य डॉ. डिंपल गोयल, डॉ. पूजा सैनी व श्री सुभाष विद्यार्थी सदस्य में चंचल व भविष्य का विशेष योगदान रहा । कार्यशाला से 76 विद्यार्थी लाभान्वित हुए ।