पर्यावरण पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | इंडरी खंड राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ली दौसा में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें आचार्य राजेश कहा कि मांस मनुष्य का भोजन नहीं है जैसे डीजल की गाड़ी पेट्रोल से नहीं चल सकती और पेट्रोल की गाड़ी डीज़ल से नहीं चल सकती वैसे ही मनुष्य भी स्वभाव से शाकाहारी हैं जो जीव मांसाहारी हैं। उनके दांत नुकीले होते हैं और आंत में भी अंतर होती हैं। उन्होंने बताया कि प्रकृति में सभी प्राणियों को रहने की स्वतंत्रता है। प्रत्येक पशु पक्षियों विशेष महत्व हैं। उन्होंने बताया कि प्रकृति में सभी प्राणियों पर दया का भाव रखना चाहिए। राष्ट्रीय पशु कल्याण बोर्ड के जिला प्रवक्ता हाजी जुबेर मोहम्मद ने कहा हमारी प्रकृति की देखभाल और रक्षा करनी हम सब की जिम्मेदारी है। पर्यावरण को रक्षा करने के लिए पेड़ अवश्य लगाएं । उन्होंने बताया कि प्रत्येक जीव ईश्वर की संतान है सबको जीवन जीने का अधिकार है। बेजुबान जानवरों को खाकर आप स्वर्ग में नहीं जा सकते। इस अवसर पर रणधीर सिंह मुख्याध्यापक, यादराम, शरद सौभाग्यम, बबली, अशोक, वेदपाल हेडमास्टर, अंजुबाला, कंचनबाला आदि उपस्थित हैं।