नशामुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रभावी गतिविधियां करें आयोजित – उपायुक्त अखिल पिलानी 

0

– उपायुक्त ने जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में सभी विभागों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
– नशा मुक्ति के कार्यक्रमों के प्रभावी आयोजन से स्वस्थ समाज के निर्माण में दें योगदान 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों को नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

 उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा के माध्यम से जो दिशा-निर्देश प्राप्त हुए, उसके अनुसार जिला नूंह में स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक समूहों, एनसीसी/एनएसएस, एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करें तथा सामूहिक शपथ दिलाई जाए। जागरुकता कार्यक्रमों के फोटो, वीडियो व प्रतिज्ञा को सोशल मीडिया पर हैशटैग नशामुक्तअभियान व हैशटैग एनएमबीए के साथ साझा करें।

 उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान को जन-आंदोलन के रूप में चलाया जाए, जिसमें संबंधित विभाग सक्रिय एवं प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग सभी थानों व चौकियों में स्टाफ व आमजन के साथ नशे के विरुद्ध सामूहिक शपथ व क्यूआर कोड के माध्यम से ई-प्लेज की गतिविधियां आयोजित करें। शिक्षा विभाग सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध लेखन, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता व सामूहिक शपथ व क्यूआर कोड के माध्यम से ई-प्लेज दिलवाएं। उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग कॉलेजों व तकनीकी संस्थानों में वेबिनार, नुक्कड़ सभा, रैलियां व कार्यशालाएं व सामूहिक शपथ आयोजित करवाएं। जिला खेल विभाग अधिकारी सभी खेल परिसरों में मैराथन, खेलकूद प्रतियोगिताएं व खिलाड़ियों के साथ संवाद तथा 31 अक्तूबर को जिला स्तरीय मैराथन व क्यूआर कोड के माध्यम से ई-प्लेज दिलवाएं। महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर के माध्यम से गांवों में नशा विरोधी रैलियां व जनजागरुकता अभियान चलाएं। पंचायती राज विभाग की ओर से सभी खंडों के प्रत्येक गांव में सरपंच, पंच व मौजिज व्यक्तियों के माध्यम से नशा विरोधी अभियान व सामूहिक शपथ तथा क्यूआर कोड के माध्यम से ई-प्लेज दिलवाना सुनिश्चित करें। 

 उपायुक्त ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय की ओर से सभी पार्षदों व नागरिकों के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करें, सामूहिक शपथ व क्यूआर कोड के माध्यम से ई-प्लेज दिलवाएं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नागरिक अस्पतालों, मेडिकल कालेज में नशा विरोधी रैलियां व तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करें, सामूहिक शपथ दिलवाएं तथा अधीनस्थ स्टाफ को क्यूआर कोड के माध्यम से ई-प्लेज दिलवाएं। हरियाणा राज्य आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को अभियान से जोड़ते हुए गांव स्तर पर रैलियां व नुक्कड़ नाटक अयोजित करें तथा स्टाफ को क्यूआर कोड के माध्यम से ई-प्लेज दिलवाएं। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग इस अभियान को गंभीरता से लें और अधिकाधिक नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दें।

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed