समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद।
अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ (विंग 1) के वाणिज्य विभाग द्वारा, माननीय चेयरमैन श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव श्री दिनेश गुप्ता, आदरणीय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, विंग 1 इंचार्ज डॉ. सचिन गर्ग तथा विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मालिक के मार्गदर्शन में एवं सुश्री रीना गुप्ता तथा सुश्री श्वेता बंसल के समन्वय में मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड, सेक्टर 36, सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक क्रियाओं का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।इस भ्रमण में बी.कॉम (ऑनर्स) और एम.कॉम अंतिम वर्ष के कुल 37 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस भ्रमण के संचालन में कंपनी के डीजीएम एचआर श्री संजीव चौधरी, सीनियर मैनेजर एचआर सुश्री नेहा गर्ग तथा डिप्टी मैनेजर एचआर सुश्री तन्विका कौल का विशेष सहयोग रहा। सत्र की शुरुआत कंपनी की एक परिचयात्मक पावर प्वाइंट प्रस्तुति से हुई, जिसमें उत्पादन प्रक्रिया, आपूर्ति शृंखला प्रबंधन एवं परिचालन रणनीतियों का विस्तृत विवरण दिया गया। इसके पश्चात छात्रों को संयंत्र का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने औद्योगिक कार्यप्रवाह, गुणवत्ता नियंत्रण उपायों तथा तकनीकी प्रगति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। इंटरएक्टिव सत्र में विद्यार्थियों ने करियर के अवसरों, कार्यस्थल की चुनौतियों तथा व्यापार संचालन में दक्षता की भूमिका पर प्रश्न पूछे। इस भ्रमण ने न केवल शैक्षणिक अवधारणाओं को मजबूत किया बल्कि छात्रों को उद्योग उन्मुख अनुभव भी प्रदान किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और कॉलेज प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *