बल्लभगढ़ में करवायें सीएम कप प्रतियोगिता के द्वारा खेल: आशा

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | खेल विभाग हरियाणा पंचकूला द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढावा देने के लिए सी0एम0 कप 2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक, जिला, जोन तथा राज्य स्तर पर करवाया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए आशा रानी, वालीबॉल प्रशिक्षक एंव कायार्कारी जिला खेल अधिकारी फरीदाबाद द्वारा बताया गया कि बुधवार को बल्लभगढ ब्लॉक के खेल करवाये गये। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वालीबॉल, हैण्डबॉल, खो-खो तथा बास्केटबॉल खेल का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, मोठूका व फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी खेल परिसर अटाली तथा कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, अटाली में करवाये गयें। बल्लभगढ ब्लॉक के खेलों के परिणाम निम्न आए जिसमें वालीबॉल खेल में लडकों में समयपुर बल्लभगढ प्रथम, वालीबॉल खेल में लडकियों में प्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय, मोठूका आया। हैण्डबॉल खेल में लडकों में प्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय, मोठूका और हैण्डबॉल खेल में लडकियों में प्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय, मोठूका आया। वहीं बास्केटबॉल खेल में लडकों में प्रथम एन0एस0बी0ए तथा बास्केटबॉल खेल में लडकियों में प्रथम हस्टलर्स के अलावा खो-खो खेल में लडकों में प्रथम राजकीय उच्च विद्यालय, जुन्हेरा तथा लड़कियों में 549- र्स्पोटस क्लब, जुन्हेरा आया। वहीं फुटबॉल खेल में लडकों में प्रथम एस0एफ0सी0 अटाली व लडकियों में,  कबड्डी खेल में लडकों में प्रथम विकास मोहना व लडकियों में प्रथमसमयपुर सीनियर सैकण्डरी स्कूल आया। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि सभी विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *