ऑपरेशन ट्रैकडाउन,नूंह पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को दबोचा, कैथल-महेंद्रगढ़-फरीदाबाद के फरार आरोपी शामिल, संबंधित थानों को सौंपा।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत जिला नूंह पुलिस ने बीती रात बड़ी सफलता हासिल की है। पिनंगवा व पुनहाना थाना क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी कर छह फरार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी अनीश मोहम्मद पहले ही साइबर थाना झज्जर को सुपुर्द किया जा चुका है, जबकि शेष पांच आरोपियों को कैथल, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद की साइबर पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में अनीश मोहम्मद पुत्र बसीर अहमद निवासी रीठठ, थाना पिनंगवा जिला नूंह पर साइबर थाना झज्जर में केस दर्ज था, ताहिर निवासी नई थाना बिछोर जिला नूंह मेवात पर थाना सिटी कैथल में धारा 379, 420 भारतीय दंड संहिता एवं 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज था। आरोपी नोमान निवासी नई निवासी बिच्छोर नई गांव थाना पुनहाना जिला नूंह 

थाना सिटी कैथल में धाराएं 379, 420 भारतीय दंड संहिता एवं 66सी, 66डी आईटी एक्ट केस दर्ज था। नस्सी खान पुत्र भूरे खान, निवासी जेमत मेवात पर साइबर क्राइम थाना महेंद्रगढ़ में धारा 406 420 भारतीय दंड संहिता नसीम खान पुत्र हुसैन निवासी बिच्छोर पर थाना नारनौल जिला महेंद्रगढ़ में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज था जबकि आरोपी सफवान खान पुत्र सद्दीक मूल निवासी नोगांव, थाना जुरहेड़ा राजस्थान वर्तमान पता: वॉर्ड नं. 8, बीमा रोड, फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह पर सेंट्रल साइबर थाना फरीदाबाद में केस दर्ज था। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत अब तक 30 से अधिक वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ये सभी आरोपी साइबर फ्रॉड, धोखाधड़ी, डेटा चोरी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त थे। गिरफ्तारी के बाद सभी को संबंधित जिलों की साइबर पुलिस को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी के किसी भी प्रयास की सूचना तुरंत हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में दें,अभियान के तहत फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *