ऑपरेशन ट्रैक डाउन: नूंह पुलिस ने पकड़े 04 फरार आरोपी ।

0

-“ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत जारी रहेगी नूंह पुलिस की कार्रवाई ।
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नूंह पुलिस ने फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है । इस अभियान में वीरवार को तीन अलग-2 गंभीर मामलों में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । ये कार्रवाई 20 नवंबर तक लगातार जारी रहेगी, जिसकी पूरी रूपरेखा जिला नूंह पुलिस ने तैयार कर ली है ।

जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह के आदेशानुसार गंभीर धाराओं के तहत फरार और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों पर “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नजर रखी जा रही है । इसी कड़ी में जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने सफलता हासिल की है । गिरफ्तार आरोपियों में वांछित सूची के नाम भी शामिल हैं । उन्होंने बताया कि तसलीम उर्फ भेंगु पुत्र हारुन, बिलाल पुत्र ताहिर खान निवासियान पचगांव थाना सदर तावडू को थाना सदर तावडू में गौकशी एवं पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के तहत दर्ज केस में नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 

इसके अतिरिक्त निसार पुत्र गफरु निवासी कोट थाना बहीन जिला पलवल को थाना बिछौर की वर्ष 2024 मे हत्या के प्रयास की धाराओं में थाना बिछौर में दर्ज मुकदमा में नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद की है । 

जबकि जहीर पुत्र लुकमान निवासी आकेड़ा को अवैध हथियार के जुर्म में थाना शहर नूंह में दर्ज केस में नूंह पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

इस अभियान के तहत अब तक नूहं पुलिस की टीमों द्वारा 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं और नूंह पुलिस की टीमों द्वारा लगातार सक्रिय रहते हुए फरार अपराधियों की तलाश जारी है । यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नूंह पुलिस का सकंल्प हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *