आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है ऑपरेशन सिंदूर: राजेश नागर

0

-मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में तिगांव क्षेत्र में निकली विशाल तिरंगा यात्रा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पल्ला इलाके में निकली विशाल तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और भारत मां की जयकारे लगाए। लोगों ने देश की सेना के शौर्य की प्रशंसा की और देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशलता के लिए कामना की।
सेहतपुर पेट्रोल पंप से पल्ला पुल तक निकली यात्रा में हरियाणा के मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेश नागर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर वास्तव में भारत सरकार की आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का द्योतक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर दोहराया है कि किसी भी प्रकार के आतंकवाद को देश के विरुद्ध युद्ध माना जाएगा और उसी प्रकार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान की शह पर जो करतूत की उसका बदला हमारी सेना बखूबी लिया है। देश के प्रधानमंत्री ने नया न्यू नॉर्मल घोषित कर दिया है कि अब देश के खिलाफ किसी प्रकार की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मतलब साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर में जो भारत की सेना ने किया है कार्रवाई कम से कम वहां से शुरू होगी।
मंत्री राजेश नागर के साथ निगम पार्षद सुमंत चंदेल, सरोज शिशु अवाना एवं लाल मिश्रा, पार्षद प्रत्याशी रहे अमित भारद्वाज, अजय भड़ाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुधीर मेहता, अजब चंदीला, मदन पुजारा, सुंदर कसाना, मुकेश शर्मा समेत क्षेत्र के सभी सरपंच भी प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *