ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन, नूंह पुलिस ने नशे-जुए के अड्डों पर कसा शिकंजा, गाँव-गाँव में साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला पुलिस ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे महीने भर के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ को जिला नूंह में बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत नूंह पुलिस गांव-गांव और शहर के हर कोने में नशेड़ियों, जुआरियों, सटोरियों और आवारा तत्वों के अड्डों की पहचान कर रही है। इन ठिकानों पर लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं तथा सुबह-शाम पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। सिविल प्रशासन के सहयोग से इन स्थानों की सफाई कराई जा रही है।
महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंधेरे रास्तों व गलियों को चिह्नित किया गया है। संबंधित विभागों से समन्वय कर वहाँ स्ट्रीट लाइट लगवाई जा रही हैं और पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। सर्दी के मौसम में बेघर लोगों की पहचान कर समाजसेवी संस्थाओं व सरकारी योजनाओं के माध्यम से उन्हें कम्बल और रहने की व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है। इसी क्रम में भूखे-प्यासे लोगों को भी समाजसेवियों के सहयोग से भोजन-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि यह अभियान सिर्फ अपराध पर अंकुश लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग को सुरक्षा और सम्मान देने का भी प्रयास है।
