ओपन स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का कुरुक्षेत्र में हुआ सफल आयोजन।

0

City24news/नरवीर यादव
कुरुक्षेत्र | एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के ग्रीवेंस कमेटी सदस्य समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार मिटान ने राज्य के सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए शक्ति रोधक तरल पदार्थ एवं टेबलेट एंड पाऊडर लेने से सख्त मना किया और मंच के माध्यम से सभी एथलीट खिलाड़ियों को संदेश दिया कि अगर कोई भी एथलीट खिलाडी प्रतियोगिता में एवं भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रकार का शक्तिवर्धक दवा एवं पदार्थ लेते हुए पाया गया तो उस खिलाड़ी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आजीवन खेलने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

एथलेटिक्स हरियाणा महासचिव प्रदीप मलिक ने कहा कि राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ियों को टाटा टिस्कान के द्वारा स्पोर्ट्स किट एवं संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और तकनीक अधिकारियों को आफिसियल ड्रेस वितरित प्रदान की गई और एथलेटिक्स हरियाणा के पदाधिकारियों के द्वारा टाटा टिस्कान मैनेजर मनीष और संजय किरमारा हिसार एवं अन्य पदाधिकारियों
को धन्यवाद किया और बताया कि पुरुष वर्ग 400 मीटर हर्डल में अमित कुमार हिसार ने पहला,अमित जींद ने दूसरा और सक्षम भिवानी ने तीसरा स्थान, हाई जंप इवेंट में शिव भगवान भिवानी ने पहला, मंजीत भिवानी ने दूसरा और आकाश पानीपत ने तीसरा स्थान, नितिन जींद ने स्वर्ण,अभिषेक कुमार भिवानी ने रजत और तरुण भिवानी ने कांस्य पदक जीता। पोलवाल्ट इवेंट में उत्तम भिवानी ने पहला,तनुज भिवानी ने दूसरा और मनोज हिसार ने तीसरा स्थान, हैमर थ्रो इवेंट में गौरव सोनीपत ने प्रथम, नितिन मलिक हिसार ने द्वितीय और अमित पुंढीर यमुनानगर तृतीय स्थान, जेवलिन थ्रो सनुज सोनीपत ने पहला,आदित्य जींद ने दूसरा और नसीब झज्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले का मान बढ़ाया।

मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड ने बताया कि लड़की वर्ग 400 मीटर हर्डल इवेंट में मुस्कान झज्जर ने पहला, आशा जींद ने दूसरा और मोनिका चरखी दादरी ने तीसरा,हैमर थ्रो इवेंट में शिवानी शर्मा झज्जर ने पहला, अंजलि चरखी दादरी ने दूसरा और सोनिका हिसार ने तीसरा स्थान,हाई जंप इवेंट में रेखा फतेहाबाद प्रथम, मुस्कान कैथल ने द्वितीय और मोनू हिसार ने तृतीय स्थान , ट्रिपल जंप में मनाली चौहान रेवाड़ी ने पहला,साक्षी भिवानी ने दूसरा और अंकिता चौधरी पानीपत ने तीसरा स्थान,पोलवाल्ट इवेंट में रजनी भिवानी ने पहला,निधि सोनीपत ने दूसरा और शबनम भिवानी ने तीसरा स्थान, 20 किलोमीटर रेस वाक में जसपाल कौर सिरसा ने पहला,प्रीति चरखी दादरी ने दूसरा और ज्योति भिवानी ने तीसरा स्थान,हैप्टाथलान इवेंट में खुशी रेवाड़ी ने पहला,एलवीन कौर कुरुक्षेत्र ने दूसरा और पूजा हिसार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और अपने अभिभावक, खेल प्रशिक्षक और जिले का नाम रोशन कर नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आश्वासन दिया।

समापन समारोह कार्यक्रम में एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह,कोषाध्यक्ष जसवंत सिवाच, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, प्रतियोगिता निदेशक जितेंद्र बांगर, मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपड़ा के द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए गए और रांची झारखंड में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *