250 गावों में ओपन जिम तथा एक हजार गावों में खोली जाएगी लाईब्रेरीःआरती सिंह राव

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश सरकार आमजन के स्वास्थ को लेकर चिंतित है। अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति की ओर ध्यान दिया जा रहा है वहीं मैडीसन एवं जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा युवाओं के स्वास्थ को फिट रखने के लिए पहले चरण में प्रदेश के 250 गावों में ओपन जिम खोले जाएगें। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है। आमजन जिम में जाकर सवास्थ्य को मजबूत बना सकेगें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार बढ रहा है। एक हजार गावों में सुविधाजनक लाईब्रेरी स्थापित की जाएगीं। जिनमें पढकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकेगें।