शिक्षित होकर ही आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं :- प्रोफेसर मुश्ताक अहमद

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में कक्षा 10 वीं 12 वीं की छात्राओं को स्कूल के प्राचार्य सैयद मोहम्मद इनाम के प्रयास से 140 छात्राओं को स्टडी मैट्रियल वितरण किया गया, प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व जानिए। शिक्षा प्राप्त करने वाला हर मानव शिक्षित होकर समाज को शक्तिशाली बनाता है। शिक्षा ही सही मायनों में मानव जीवन में से अज्ञानता के अंधकार को मिटाता है। शिक्षा प्राप्त करके ही समाज में सुख-समृद्धि की स्थापना की जा सकती है। लड़किया अब सभी क्षेत्रों में आगे, शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों ने बेहतर परचम लहराया, बोर्ड परीक्षा में भी राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका का अच्छा परिणाम स्कूल स्टाफ वे प्राचार्य सैयद मोहम्मद इनाम की मेहनत से रहा, सभी को बधाई देते हुए छात्राओं के भविष्य के लिय शुभकामनाएं दी, एमडी इरफान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।” -शिक्षा का असल मक़सद हमें अच्छे बुरे का पता चलता है , शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है,

प्राचार्य सैयद मोहम्मद इनाम ने सभी का आभार जताते हुए छात्राओं वे सभी स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही हमारे मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक, और आध्यात्मिक विकास को संवारती है। शिक्षा के माध्यम से हम नई विचारधारा और विचारों का विकास करते हैं, शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊँचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है।”

विशेष सहयोग, गीता , हरिओम बंसल, मोहम्मद वसीम 

इस अवसर पर सपना,सबनम, गीता, शशि कांता, पूजा, रामभरोसे,जयपाल आर्य, रेणु बाला, मीनाक्षी,परवीन, संतोष कुमारी, मनोज कुमार मौजूद रहे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *