स्वस्थ बेटी ही शिक्षा में आगे बढ़कर देश का नाम करेगी रोशन- कुसुम मलिक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह की ओर से शुरू किए गए स्वस्थ बेटी-सुरक्षित भारत अभियान के अंतर्गत 410 छात्राओं को साफ-सफाई व मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की एफएलएन कॉ-आर्डिनेटर कुसुम मलिक ने छात्राओं के स्वास्थ्य, खान-पान व साफ-सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं को अपने हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने के लिए घर में ही उपलब्ध खाद्य पदार्थ जैसे चना, गुड़, पालक, बथुआ की सब्जी व रायता विभिन्न प्रकार की हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। खून की कमी से बच्चों में थकान रहती है और अधिक नींद आती है तो उन्हें विभिन्न प्रकार की शारीरिक परेशानी हो सकती हैं। यदि हीमोग्लोबिन की मात्रा अधिक होगी तो बच्चियों अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे पाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बेटी से ही शिक्षा में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करेगी।
पीएंडजी गुरुग्राम ब्रांच से ईशा मल्होत्रा ने बताया कि छात्राओं को मासिक धर्म के समय पर अच्छे प्रकार से साफ-सफाई रखनी चाहिए और सैनेटरी नैपकिन का उपयोग जरूर करना चाहिए। इस दौरान प्रत्येक 6 घंटे के अंदर नैपकिन बदल लेना चाहिए। छात्राओं को अच्छी इन दिनों में अच्छी खुराक लेनी चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री ने छात्राओं को पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और उन्हें अपने आसपास के मजबूत सुरक्षा चक्र बनाए रखने के बारे में बताया। स्कूल प्राचार्या सविता कौशिक ने डालसा सचिव नेहा गुप्ता की इस पहल के लिए उनका धन्यवाद किया कि उनके कारण बच्चियों को उनके स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो रही हैं। इस मौके पर भारत स्काउट्ïस एंड गाइड्ïस के ओम सिंह, देवेंद्र कुमार, स्कूल के अध्यापक, जिला बाल कल्याण कार्यालय से लोकेंद्र जैम उपस्थित रहे।