कनीना नगरपालिका में 7693 के मुकाबले मात्र 130 प्रोपर्टी आइडी हुई अपडेट

– 64 लाख रूपये टैक्स में से 2.40 लाख की हुई रिकवरी
-20 हजार रूपये से अधिक के बकाया धारकों को जल्द ही जारी किए जाएगें नोटिस
-दुकानों का ढाई करोड रूपये का किराया भी अटका
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नगरपालिका के अंतर्गत कुल 7693 प्रोपर्टी आईडी बनी हुई है, सरकार के नाॅम्र्स के मुताबिक उनका 64 लाख रूपये का टैक्स बनता है। जिसके मुकाबले मात्र 130 प्रोपर्टी आईडी अपडेट होने के साथ 2.40 लाख रूपये की रिकवरी हो सकी है। नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने बताया कि 31 जुलाई 2025 तक प्रोपर्टी टैक्स अदा करने वाले उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 20 हजार से अधिक बकाया टैक्स धारकों को जल्द ही नोटिस जारी किया जायेगा।
दूसरी ओर नपा कनीना के अंतर्गत 629 दुकानें हैं। जिनसे होने वाली आमदनी को विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है, लेकिन पिछले करीब 6 वर्षों से दुकानदारों द्वारा नियमित रूप से किराया अदा न करने पर करीब ढाई करोड रूपये से अधिक की राशि लंबित है।
कहा जा रहा है कि इनमें से 62 दुकानें लोकनिर्माण विभाग तथा 8 दुकानें बिजली निगम कार्यालय की भूमि चिन्हित हुई मानी जा रही हैं। जिनका फैसला नहीं हो सका है। नगरपालिका कनीना के पास 2878 कनाल भूमि है जिसमें से 335 कनाल भूमि कृषि योग्य है जिसे प्रतिवर्ष बोली पर छोडी जाती है। करीब 480 कनाल भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। जिन्हें छुडवाने की दिशा में कार्रवाई शुरू की गई है।
नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने बताया कि अवैध कब्जों को हटवाने के लिए सब डिविजनल, जिला स्तरीय एवं उच्च न्यायालय में 45 केस विचाराधीन हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भवन निर्माण करते समय वे नपा कार्यालय से संपर्क कर प्रोपर्टी आईडी तथा नक्सा पास जरूर करवाएं।
चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने बताया कि माॅनसून से पहले सीवरेज, नालों एवं जोहडों की सफाई करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बरसाती पानी से आमजन को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक जोहड की पैमाइश तथा छटाईं कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आमजन का सहयोग अपेक्षित है। प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेवारी समझे ओर कूडे को एकत्रित कर उसका सही जगह पर निष्पादन करे। सडक मार्गों को साफ-सुथरा बनाए रखने तथा जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रेहडी-फडी वालों को सदर थाने के पास अटेली रोड की ओर भेजा गया है। नपा प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वालों का चालान किया जाएगा।
नपा की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि नपा प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाओं को बढाने की दिशा में कार्यरत है।