ऑनलाइन पोर्नोग्राफी जागरूक अभियान का किया गया आयोजन

0

City24news@हेमलता

पलवल | जिला बाल संरक्षण इकाई पलवल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में शुक्रवार को ऑनलाइन पोर्नोग्राफी जागरूक अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अलग-अलग विभाग व बाल कल्याण समिति पलवल, वन स्टॉप सेंटर पलवल, शक्ति वाहिनी संगठन पलवल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपना घर संगठन पलवल, जे.जे. बोर्ड पलवल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी सीता इंदीवर ने ऑनलाइन पोर्नोग्राफी व पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन पोर्नोग्राफी से बचाने के तरीकों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल की हिस्ट्री का विशेष ध्यान रखें तथा बच्चों को मोबाइल की अपेक्षा लैपटॉप अथवा कम्प्यूटर पर ही अधिकतर कार्य करवाएं। अपने बच्चों की समय-समय पर काउंसलिंग करवाएं। ऑनलाइन पोर्नोग्राफी को समाप्त करने के लिए साइबर क्राइम थाना की भी सहायता ली जा सकती है।
इस मौके पर सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग, संरक्षण अधिकारी जाहुल खान, बाल कल्याण समिति पलवल के सदस्य रणवीर सिंह, सुरेंद्र रावत, शक्ति वाहिनी से सपना चौधरी, वन स्टॉप सेंटर पलवल से फुलवास, हरमीत कुमारी व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *