खेल नर्सरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। खेल विभाग, हरियाणा द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सत्र 2025-26 के लिए सरकारी/निजि शिक्षण संस्थानों पंचायत एंव निजि खेल संस्थाओं में खेल नर्सरियां चलाने बारे निर्णय लिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी, देवेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि खेल नर्सरी के इच्छुक शिक्षण संस्थान/खेल संस्थान खेल नर्सरी का आवेदन पत्र विभागीय वेवसाईट www.haryanasports.gov.in पर ऑनलाइन भरा जाएगा। खेल नर्सरी केवल ऑलम्पिक, एशियन व काॅमनवेल्थ खेलों में सम्मिलित खेलों के लिए खेल नर्सरी प्रदान की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है।