जेएनवी बाई में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक : परमजीत चहल
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल ने बताया कि जिले के बाई गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौंवी व 11वीं में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पढ़ रहा कोई भी विद्यार्थी, जोकि वर्तमान सत्र में कक्षा आठवीं व दसवीं में पढ़ रहा है, वह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदक की जन्म तिथि एक मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के मध्य होनी चाहिए। वहीं कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदक की जन्म तिथि एक जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के मध्य होनी चाहिए। वहीं विद्यालय प्राचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि दोनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा आगामी वर्ष में 8 फरवरी को होगी। उन्होंने बताया कि पेपर ओएमआर बेस होगा जिसमें पिछली कक्षा तक के अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों का शामिल किया जाता है। परीक्षा नूंह के निर्धारित केंद्रों पर ही आयोजित की जानी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है। आवेदक किसी भी अटल सेवा या कॉमन सर्विस सेंटर पर अपने परिजन के साथ जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।