जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा चलाई जाएगी “एक पेड़ मां के नाम” मुहीम

-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत् नूंह शहर में स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की साइटों का निरीक्षण किया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | वर्तमान दौड़ में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए व वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सरकार ने सार्थक कदम उठाए हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पौधा रोपण करा कर हरियाली बढ़ाने में सहयोग करेगा। इसको लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के अधिकारियों ने नूंह की सभी साइटों का निरीक्षण भी किया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व सरकार का एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम वातावरण को शुद्ध करने के लिए एक मिशाल कायम करेगा।
इस कड़ी में नूंह के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का सहायता समूह लक्ष्मी ग्रुप की महिलाओं ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम के साथ नूंह शहर में डिवीजन कार्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पी एम श्री बॉयज मॉडल संस्कृति विद्यालय मेवात मॉडल वरिष्ठ संस्कृति विद्यालय एस टी पी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इन विभिन्न साइटों का दौरा कर निरीक्षण किया व उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम स्कीम के तहत् पौधा रोपण किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोहर शर्मा भी मौजूद रहे।
मौके पर उपस्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता सूबेसिंह व कनिष्ठ अभियंता परवेज खान खुर्शीद प्रधान टीम का पूर्णतः सहयोग किया। निरीक्षण के दौरान जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार नरेन्द्र भारद्वाज ने टीम को विभिन्न स्थानों का दौरा करवाया व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पौधा रोपण का संपूर्ण ब्यौरा लिया। इस अवसर पर तावडू खंड संयोजक संदीप शर्मा नूंह खंड के संयोजक मोहम्मद जैकम व पिंगवा खंड संयोजक हरिओम जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन लक्ष्मी ग्रुप से रेनू ज्योति पुष्पा नीलम पूजा रामबती संतोष के अलावा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।