स्वास्थ्य जांच शिविर में एक हजार लोगों ने कराई जांच: राव राम कुमार

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद \बल्लभगढ़ |अपनी माताजी स्वर्गीय रामवती की पहली पुण्यतिथि पर मोहना रोड़ स्थित पंजाबी धर्मशाला के समीप पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता राव राम कुमार के जनसेवा कार्यालय पर निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एकॉर्ड हॉस्पिटल की तरफ से लोगों की जांच की गई।  इस शिविर का शुभारंभ पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने रिबन काटकर किया। वहीं इसके बाद उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल सब्जी मण्डी बल्लभगढ़ में छात्रों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म, स्कूल बैग व शूज का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जयभगवान का सहयोग रहा। पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने बताया कि इस शिविर में लगभग 1000 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। यह स्वास्थ्य जांच का आयोजन एकार्ड अस्पताल के सहयोग से किया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, मस्तिष्क रोग, स्पाइन रोग विशेषज्ञ, बी.पी., शुगर तथा अन्य कई तरह जांच की गई। इस शिविर में हुकुम लाम्बा, कमल यादव, गिरिश गुप्ता, ब्रहम सिंह यादव, मैनेजर अब्दुल हमीद सौरभ मेंहदीरत्ता, निर्वतमान पार्षद राकेश गुर्जर, निर्वतमान पार्षद बुद्धा सैनी, देवराज चौधरी, चेयरमैन बाबूराम यादव, तेजपाल सरपंच, राकेश राव, रतन लाम्बा, मनीष मित्तल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विरासत में मिली सेवा भावना: राव राम कुमार ने समाचार गेट संवाददाता को बताया कि लोगों की सेवा की भावना उन्हें विरासत के रूप में दादा-दादी व माता-पिता से मिली है। उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तुरन्त प्रभाव से निराकरण किया साथ ही अभी भी वह लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए 24 घंटें फोन पर उपलब्ध रहते है। उन्होंने कहा कि वह इस बार निर्दलीय चुनाव भी लडेंÞगे। उन्होंने बताया कि हर हफ्ते में वह लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कैम्पों का आयोजन करते है। सात अगस्त को भी उन्होंने तीज के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, ताकि लोग संस्कृति से जुडे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *