वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को न्याय, सुरक्षा व सहारा प्रदान करने में निभा रहा महत्वपूर्ण योगदान : नेहा गुप्ता*

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | न्यायिक दंडाधिकारी-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह, नेहा गुप्ता ने आज वन स्टॉप सेंटर नूंह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।

सीजेएम नेहा गुप्ता ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को न्याय, सहारा, सुरक्षा और कल्याण की दिशा में समर्थन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सेंटर की कार्यशैली की सराहना करते हुए बताया कि सेंटर ने अन्य राज्यों से आई कई पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के समाधान में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

विधिवक्ता अशफाक अली ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श तथा अस्थायी आश्रय जैसी एकीकृत सेवाएं प्रदान कर रहा है।

वन स्टॉप सेंटर की सीए फ़रख़ूंदा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर नूंह वर्ष 2019 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अन्य समस्या से प्रभावित महिलाएं वन स्टॉप सेंटर या महिला हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारी नेहा गुप्ता ने वन स्टॉप सेंटर परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने बताया कि निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 15100 पर कॉल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 13 दिसंबर, रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आपसी सहमति से विभिन्न मामलों का निपटारा किया जाएगा।

इस अवसर पर हिना महिला सिपाही सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *