घर में घुसकर महिला से मारपीट करने के आरोप में एक नामजद
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव खेड़ी में एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में कनीना सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार सायं करीब पांच बजे जब वह अपने घर में काम कर रही थी तब गांव का ही एक व्यक्ति आया और उसका हाथ पकड़ लिया। महिला ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो उसने मारपीट की, महिला ने भी मारपीट का जवाब दिया। उसके बाद पीडिता ने शीघ्र ही 112 नम्बर पर काॅल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। आरोपी व्यक्ति की पहचान संदीप उर्फ बिगडा के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
