खेतों में आगजनी करने तथा मना करने पर मारपीट करने के आरोप में एक नामजद

0

-कनीना सब डिवीजन के गांव कोका में घटित हुई घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव कोका में फसल के खेत में आगजनी की नियत से घास-फूस में आग लगाने तथा मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में कोका निवासी अमीलाल नम्बरदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुभाष व धर्मबीर में वैचारिक मतभेद पनप रहे थे। जिनका आपसी फैसला करवाने के लिए वह भी कनीना थाने में आया था। इससे रंजिस रखते हुए सुभाष ने सायं करीब साढे 5 बजे उनके द्वारा बिजाई किए गए गेहूं व सरसों के खेत के समीप मेंढ पर घास-फूस में आग लगा दी। अमीलाल वहां से कुछ दूरी पर ही था जिसने आग बुझाओ-आग बुझाओ की आवाज दी तो बीर सिंह के खेत में   जुताई कर रहे टेक्टर से घास-फूस का कनेक्सन काट दिया गया। इस घटना की जानकारी अमीलाल नम्बरदार ने ईआरवी व दमकल विभाग को दी। उन्होंने कहा कि आरोपी सुभाष ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसका ग्रामीणों ने बीचबचाव किया। घायल अमीलाल को कनीना के अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। पुलिस ने आगजनी व मारपीट करने के आरोपी सुभाष के विरूध बीएनएसस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *