श्री अग्रसेन समाज रजि० फरीदाबाद द्वारा भेजी एक दिवसीय चार धाम यात्रा

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | श्री अग्रसेन समाज रजि० फरीदाबाद के यात्रा प्रभारी अधिवक्ता दिनेश गोयल एवं ब्रजकिशोर तायल ने भगवान् अग्रसेन जी एवं माता लक्ष्मी जी के आशीर्वाद, के द्वारा अग्रवाल सेवा सदन सैक्टर- 11 से रविवार 13/04/2025 को ऐसी बस से राजस्थान कांमा के लिए चार धाम गंगौत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ एक दिवसीय यात्रा को किया रवाना। यात्रा का पंडित रवि शास्त्री के द्वारा पूजन किया गया एवं श्री अग्रसेन समाज रजि० फरीदाबाद के अध्यक्ष आई डी महाजन द्वारा नारियल फोड़ कर यात्रा को रवाना किया। इस यात्रा के मौके पर अनील बंसल एवं भगवत अग्रवाल ने बताया। एक दिवसीय चार धाम यात्रा में यात्रियों के लिए यात्रा के साथ जलपान की व्यवस्था भी कि गई है जिसमें सुबह का नास्ता, दोपहर एवं रात्रि भोजन शामिल किया गया है। ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी भी प्रकार की भोजन को लेकर परेशानी ना हो। और बस के सभी महिलाऐं बच्चे एवं पुरुष द्वारा भजन कीर्तन करते हुए एवं नाचते गाते हुए यात्रा को प्रारंभ किया। अन्त में संस्था के उपाध्यक्ष डॉ संजय गर्ग ने भगवान् अग्रसेन जी एवं माता लक्ष्मी जी के जय कारे के साथ सभी की यात्रा मंगलमय हो कामना करते हुए किया रवाना। इस मौके पर प्रवीण गर्ग, दिनेश गुप्ता , सुभाष गुप्ता, अनुप गर्ग, योगिन्द्र पाल गुप्ता, ताराचंद मित्तल, मुकेश गुप्ता, दीपा बंसल, मंजू गर्ग,सीमा मित्तल, रेखा जैन, नीरज गोयल, ललित गोयल मौजूद रहे।