पंचकूला में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

प्रत्येक व्यक्ति नशे से रहें दूर तभी होगा जीवन भरपूर- डॉ. अशोक कुमार वर्मा
City24news/ब्यूरो
पंचकूला। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदन किसी न किसी ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूक कार्यक्रम करते हैं। वे साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गाँव गांव तक नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आज वे पंचकूला पहुंचे और विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूक किया। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट पहुंचे और प्राचार्या मंजीत कौर की अध्यक्षता और शिक्षिका सबीना यादव की उपस्थिति में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 21 वां जागरूकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में 281 विद्यार्थियों और 24 शिक्षकों ने भाग लिया। मंच का संचालन शिक्षिका सबीना यादव ने किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में अभिशाप है जो शौंक बनकर आता है और मनुष्य के जीवन, परिवार और कहीं न कहीं समाज और राष्ट्र के लिए शोक में परिवर्तित हो जाता है। नशे रुपी दानव ने न जाने कितने माओं के लाल और कितने पत्नियों के सुहाग उजाड़ दिए। कितने बच्चों के पिता इस संसार से चले गए। नशे पर प्रहार करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि विधि अनुसार नशे को प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त नशों में विभाजित किया जा सकता है। भारत सरकार द्वारा एनडीपीएस एक्ट बनाकर इस पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और  ब्यूरो द्वारा 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है इस वर्ष जनवरी से नवंबर 2024 तक 3005 अभियोग अभियोग अंकित कर 4523 नशा अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। लेकिन यह सत्य है कि केवल पकड़ने मात्र से नशा मुक्त अभियान सफल नहीं हो सकता। इसके लिए जागरूकता भी आवश्यक है। डॉ. वर्मा ने वार्तालाप कर नशे की समस्या पर चिंतन किया और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए बताया कि इस पर नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं दे। उन्होंने कविता और गायन के माध्यम से भी नशे के विरुद्ध जागरूक किया और अंत में शपथ दिलाई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *