नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

0

शिक्षण संस्थान के 100 मीटर में तम्बाकू और नशीला पदार्थ रखना, बेचना अपराध है

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख  ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा आज होडल में पहुंचे हुए थे। उन्होंने विद्यालयों के आस पास तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले लोगों को बताया कि विद्यालय के 100 मीटर के क्षेत्र में कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ न रख सकता है और न बेच सकता है। कड़ी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया और थाना प्रभारी को भी सूचित किया गया कि विद्यालयों के आस पास कुछ दुकानदार तम्बाकू उत्पाद बेच रहे हैं और भविष्य में पुनरावृति न हो इसीलिए सूचित किया जा रहा है। वे राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और विद्यालय के प्राचार्य राकेश बघेल की अध्यक्षता में एक दिवसीय नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 600 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी  उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य और पशु में केवल विवेक का अंतर है और इसी विवेक और बुद्धि के कारण मनुष्य सर्वोत्तम कहलाता है। यदि मनुष्य पशु प्रवृत्ति के कारण नशे जैसे भयानक आहार का सेवन करता है तो उसकी बुद्धि भी मलिन हो जाती है और विवेक शून्य हो जाता है। उन्होंने बताया कि केवल नशे के प्रभाव में व्यक्ति कोई भी अपराध कर सकता है। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के अनुसार भारत में 90 प्रतिशत अपराधों के पीछे केवल एक ही कारण है और वो है नशा। बहुत विस्तार पूर्वक नशे पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार नशा भारत में प्रवेश करता है और इसके बदले जो धन जा रहा है वो आतंकवादी गतिविधियों में प्रयोग होता है। युवाओं को देश की प्रगति में अपना सर्वश्रेष्ठ करने की आवश्यकता है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 बारे विस्तार से बताया कि किस प्रकार यह नशा मुक्त अभियान के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय मंत्र है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई। विद्यालय के प्राचार्य राकेश बघेल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए ब्यूरो के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *