सत्य भारती स्कूल गोमला में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
विजेता खिलाडियों को मुख्यातिथि व जिला समन्वयक रामकिशोर ने किया पुरस्कृत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव गोमला स्थित सत्य भारती स्कूल में शनिवार को एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। त्रिवेदी शर्मा ने बताया कि भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला समन्वयक रामकिशोर यादव की उपस्थिति में सरपंच वेदप्रकाश ने किया। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे खेल को खेल की भावना से खेलें तथा खेल में होने वाली गलतियों से सबक लें। खिलाडियों ने खो-खो,कबड्डी, ट्रैक दौड़, रस्साकसी, कैरम बकेट द बॉल में हिस्सा लिया वहीं अभिभावकों ने गुब्बारे फुलाना और म्यूजिकल चेयर खेलों में भाग लिया। खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मैडल, प्रमाण-पत्र सहित उपहार प्रदान कर सम्मनित किया गया। खेलों में निर्णायक की भूमिका युदवीर सिंह और रामकिशन ने निभाई। त्रिवेदी शर्मा ने बताया कि सत्य भारती स्कूल के माध्यम से उनके द्वारा ग्रामीण भारत में विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उनका उद्देशय छात्र-छात्रों को अनुशासन, धैर्य, खेल कौशल, टीम वर्क तथा आत्मविश्वास की भावना विकसित करने का है। इस अवसर पर फाऊंडेशन के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार शुक्ला, स्कूल प्रसाशक सुरेश कुमार, हेड टीचर राजपाल, सुषमा ,सुमन ,नीरज कुमारी, सरिता कुमारी,सुशील उपपस्थित थे