कैथल में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 89 वां जागरूकता कार्यक्रम

0

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार साइकिल से गाँव गाँव तक दे रहे सन्देश
City24news/ब्यूरो
कैथल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज कैथल ज़िले में राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 89 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 316 विद्यार्थियों और 25 शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि नशे से दूर रहें और यदि नशा करना है तो अच्छे कार्य का करें जिससे आपके माता पिता को गर्व हो। उन्होंने नशे से छुटकारा पाने के उपाय भी बताये। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि भारत में नशा ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, लाओस, बर्मा, नाईजेरिया, म्यांमार और चीन आदि देशों से आ रहा है और हमारे देश की सीमाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं लेकिन फिर भी कुछ नशा पहुँच ही जाता है। भारत सरकार इस क्षेत्र में कड़े संज्ञान ले रही है। हरियाणा सरकार नशा मुक्त हरियाणा अभियान को बहुत ही गंभीरता से ले रही है। हरियाणा पुलिस और  ब्यूरो द्वारा 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है इस वर्ष 3 नवंबर 2024 तक 2831 अभियोग अभियोग अंकित कर 4178 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। लेकिन यह सत्य है कि केवल पकड़ने मात्र से नशा मुक्त अभियान सफल नहीं हो सकता। इसके लिए जागरूकता भी आवश्यक है। डॉ. वर्मा ने शिक्षकों के साथ अलग से वार्तालाप कर नशे की समस्या पर चिंतन किया और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *