पलवल में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 30 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत किया जागरूक
City24news/ब्यूरो
पलवल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध प्रतिदिन अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन यह कार्य कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 30 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा भारत को नशा मुक्त करने के लिए नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट बनाया गया है जो भारत में रहने वाले सभी व्यक्तियों पर लागू हैं। इस अधिनियम के अनुसार प्रतिबंधित नशे रखना, सेवन करना, क्रय विक्रय करना, खेती करना, निर्माण करना और ऐसे कार्यों में सहायता करना दंडनीय अपराध हैं। उन्होंने बताया कि यदि प्रतिबंधित नशे मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छे होते तो सरकार इसके लिए लाइसेंस देकर बिक्री के लिए खुला कर देती लेकिन नहीं किया क्योंकि ये नशे मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक भयंकर हैं। ये नशे मनुष्य के तन मन और धन का हरण करने के साथ साथ राष्ट्र के विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं। मनुष्य का जीवन नर्क से भी बुरा हो जाता है। दूसरी और चेतावनी वाले नशे हैं जिनमें तम्बाकू उत्पाद और शराब हैं लेकिन ये भी बहुत ही पीड़ादायक हैं। केवल और केवल तम्बाकू के कारण पूरे संसार में औसतन 80 लाख लोगों की मृत्यु हो रही है। भारत में ये आंकड़े 19 लाख प्रतिवर्ष हैं। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर भी चर्चा करते हुए बताया कि प्रदूषण मुक्त देश के लिए पर्यावरण संरक्षण करना सबका दायित्व है। ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त रूप से गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए प्रेरित किया। अंत में शपथ दिलवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *