400 डिफाल्टर उपभोक्ताओं की ओर बिजली निगम के एक करोड़ अटके
-अभियान चलाया तो माहभर में हुई 21 लाख की री-कवरी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना बिजली सब डिवीजन के अंतर्गत 400 डिफाल्टर उपभोक्ताओं की ओर करीब एक करोड़ रुपये के बिल बकाया हैं। बिजली निगम कार्यालय कनीना के एसडीओ उमेश वर्मा ने बताया कि बिलों की री-कवरी के लिए बिजली निगम की ओर से अभियान शुरू किया गया है। माहभर के अंतराल में कुछ डिफाल्टरों से 21 लाख की राशि वसूल की गई है जबकि री-कवरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनडीएस, डीएस, एलटी, एचटी, आरएनटी बिजली उपभोक्ताओं से री-कवरी के लिए दिसंबर माह तक अभियान जारी ररहेगा।
कनीना-पीपी साइज फोटो एसडीओ उमेश वर्मा।
