ट्रांसफार्मर चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। नारनौल क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान हरी उर्फ हरिया वासी रामपुरा थाना दातारामगढ़ सीकर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल अधिकारी अर्ध शहरी डीएचबीवीएन ने थाना शहर नारनौल में ट्रांसफार्मर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसमे उसने बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को देर रात के समय मे गांव पटीकरा नजदीक रेलवे लाइन नहर के पास से बिजली का 16 केवीए ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही एरिया इंचार्ज राकेश ने अपनी टीम के साथ साइट का मौका मुआयना किया तथा डायल 112 को सूचित किया। उक्त 16 केवीए ट्रांसफार्मर की कीमत 54,395 रुपये है। शिकायतकर्ता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *