सीआईए टीम पर जानलेवा हमला मामले के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
City24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है ।इसी को लेकर सीआईए टीम पर अवैध हथियारों से फायर कर जानलेवा हमला मामले में एक आरोपी को अवैध हथियार 2 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। जानकारी देते हुए सीआईए पलवल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 6 फरवरी 2024 को उनकी टीम सीआईए में तैनात हेड कांस्टेबल नरेंद्र अपनी टीम के साथ मुंडकटी थाना अंतर्गत गस्त के दौरान मानपुर गांव के निकट मौजूद था। मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि मानपुर निवासी तीन युवक जो अपराधी किस्म के है,अपने पास अवैध असला रखते है और किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ईख के खेत के पास छुपे हुए है। सूचना पर सीआईए की टीम ने मौके पर दबिश दी तो वहां से तीन लडक़े पुलिस को देखकर अपने हाथों में लिए हुए असला से पुलिस को जान से मारने की नियत से सीधे फायर शुरू कर दिए। पुलिस कर्मियों ने एक साथ जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाते हुए आरोपियों में से एक युवक को काबु में कर लिया, जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। आरोपी के कब्जे से दो देशी कट्टा बरामद हुए है,जिन्हे कब्जे में ले लिया है। हवलादर नरेंद्र की शिकायत पर तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुंडकटी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद हथियार का स्त्रोत का पता लगाने हेतु आरोपी को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इसके अलावा फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। फरार हुए दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।