विश्व तंबाकू निषेध दिवस” पर नशे की लत से दूर रहने की सलाह
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | जैसा कि आपको विधित है कि 31 मई को पूरे विश्व में “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के रूप में मनाया जाता है जिसके चलते पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के मार्गदर्शन में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर सतीश कुमार एवं प्रबंधक थाना यातायात विनोद कुमार द्वारा बदरपुर बॉर्डर क्षेत्र में 250 से अधिक ऑटो चालकों एवं आम नागरिकों को तंबाकू के प्रयोग करने से होने वाले रोग व हानि के बारे में जानकारी देकर जगरुक किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” यातायात पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि तंबाकू के प्रयोग करने व बेचने के लिए भारत सरकार के द्वारा कानून बनाए गए है। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऑटो चालकों को नशे का सेवन न करने एवं मादक पदार्थों का सेवन ना करके सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया। सभी चालकों को नशा रहित ड्राइविंग करने एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान आयोजित किया गया तथा यातायात पुलिस समय समय पर यातायात नियमों के उल्लंघन के संदर्भ में चालान करने के साथ साथ नागरिकों को संवेदनशील बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं आम नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।